22 नवंबर से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रही हैं. ममता का कहना है कि उन्होंने इस बारे में किसी से बात नहीं की है लेकिन वे इस मुद्दे पर लेफ्ट और बीजेपी से बात करने को तैयार है, क्योंकि ये देश का मामला है.