scorecardresearch
 
Advertisement

बंगाल की सियासत में खून का बदला खून?

बंगाल की सियासत में खून का बदला खून?

ममता बनर्जी गुरुवार टीएमसी कार्यकर्ता निर्मल कुंडु के परिवार से मिलीं. जिनकी मंगलवार को बाइकसवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. ममता बनर्जी ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ बताया है. बंगाल पुलिस ने भी दावा किया है कि निर्मल कुंडु की सुपारी किलिंग हुई है. जिसमें बीजेपी नेताओं की मिलीभगत के सबूत मिले हैं. निर्मल कुंडु की हत्या के अगले दिन बुधवार को भी कूचबिहार में टीएमसी कार्यकर्ता अजीजुर रहमान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. इसका आरोप भी टीएमसी बीजेपी पर लगा रही है. हालांकि बीजेपी इससे इंकार कर रही है और चुनाव के बाद बंगाल में अपने तीन से ज्यादा कार्यकर्ताओं की हत्या में टीएमसी का हाथ बता रही है.

On Thursday, Chief Minister Mamta Banerjee visited to Nimta in North 24 Paraganas and met family members of the slain trinamool leasder Nirmal Kundu, who was shot dead by miscreants on tuesday. Mamta Banerjee has tarageted BJP and said BJP is behind all this incident. On Tuesday,Nirmal Kundu was shot dead on the streets by the assailants who later fled. After looking at CCTV footage, police have arrested two people Suman Kundu and Sujay Das, who are known for their affiliation with the BJP. Meanwhile, in another incident, TMC worker Ajijar Ali was killed in Cooch Behar on Wednesday.

Advertisement
Advertisement