लगता है कि रेल मंत्री ममता बनर्जी का जोर सिर्फ रेलवे पर ही चलता है तभी तो एयर इंडिया की जिस फ्लाइट से वो दिल्ली से कोलकाता आईं वो पूरे पौने 2 घंटे लेट थी. हालांकि सरकार का हिस्सा होने की वजह से शायद ममता ने कुछ नहीं कहा लेकिन दूसरे सासंद काफी भड़के हुए थे.