यूपी के शामली में खाकी वर्दीधारियों की खुलेआम गुंडई देखने को मिली है. पुलिसवालों ने बीच सड़क एक युवक पर दे दनादन थप्पड़ बरसा दिए. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक की गाड़ी इन पुलिसवालों की गाड़ी से टकरा गई थी, जिसके बाद पुलिसवालों ने युवक को गाड़ी से बाहर खींचकर उसे मारा पीटा. युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडियो में वायरल हो रहा है. वहीं, शामली एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. वीडियो देखें.