राजस्थान के राजसमंद से एक रूह कांपा देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां दिवाली के दूसरे दिन मनाए जाने वाले खेखरा पर्व के मौके पर नाथद्वारा में आयोजित हुए गौ क्रीड़ा कार्यक्रम के दौरान एक गाय आक्रमक हो गई. गाय ने एक युवक को अपना निशाना बना लिया. मेले में भड़की गाय ने पहले युवक को सींगों से पटक पटक कर मारा फिर उसे अपने पैरों के नीचे रौंदा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखें.