ये दुनिया का सबसे अनोखा कत्ल था. सुपारी किलर्स को ढूंढने से लेकर उन्हें सुपारी देने तक का सारा काम इंटरनेट के ज़रिए ही हो गया. पहले कंप्यूटर पर सुपारी किलर्स की तलाश शुरू हुई और फिर बात बनते ही करोड़ों रुपए के बदले दुश्मन की तस्वीर चुपके से इंटरनेट के रास्ते ही कातिलों तक सरका दी गई. और इससे पहले कि कानों-कान किसी को इस बात की ख़बर होती, दुनिया की निगाहों से दूर एक शख्स गोलियों से छलनी हो चुका था.
man designed murder plan through hidden internet or deep net