मध्यप्रदेश की विध्यांचल पहाड़ियों में हैं तीन ऐसी जगहें जहां मौत खींचती है जिंदगी को. जहां मौत का ऐसा जादू चलता है कि हर खतरे को जानते हुए भी आदमी खिंचा चला आता है. तीन सौ फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है और डेढ़ सौ फीट की गहराई में समा जाता है. पाताल में समाते इसी पानी में छिपी हैं झरने की कातिल सुरंगें. जहां पांच साल में सैंतीस लोग मर चुके हैं.