scorecardresearch
 
Advertisement

झरने में छिपी हैं आदमखोर सुरंगें

झरने में छिपी हैं आदमखोर सुरंगें

मध्यप्रदेश की विध्यांचल पहाड़ियों में हैं तीन ऐसी जगहें जहां मौत खींचती है जिंदगी को. जहां मौत का ऐसा जादू चलता है कि हर खतरे को जानते हुए भी आदमी खिंचा चला आता है. तीन सौ फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है और डेढ़ सौ फीट की गहराई में समा जाता है. पाताल में समाते इसी पानी में छिपी हैं झरने की कातिल सुरंगें. जहां पांच साल में सैंतीस लोग मर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement