पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मृतक का नाम कारी ओवैस बताया जा रहा है. वह शामली का रहने वाला है और यहां पर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरा था. बताया जा रहा है कि उसका पटरी लगाने वाले कुछ युवकों से झगड़ा हो गया. दरअसल पटरी पर युवक मोबाइल की एसेसरीज बेच रहे थे कारी ने मोबाइल की लीड को पॉलिथीन से निकाल लिया था उसके बाद दुकानदार कह रहे थे कि वह अब इसे वापस नहीं लेंगे. लेकिन कारी इसे वापस करने पर अड़ा हुआ था, इसी मुददे को लोकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस मामले में ज्यादा जानकारी दे रहें हैं आजतक संवाददाता चिराग गोठी.