scorecardresearch
 
Advertisement

पानी के तेज बहाव को किया नजरअंदाज, जोखिम में पड़ी सरपंच पति की जान

पानी के तेज बहाव को किया नजरअंदाज, जोखिम में पड़ी सरपंच पति की जान

बिहार में बाढ़ की त्रासदी जारी है. बिहार में सरपंच के पतिदेव ने पानी के बहाव को नजरअंदाज किया तो उनकी जान पर बन आई. मुजफ्फरपुर के करीब गायघाट के पास सरपंच के पति ने पानीदेव की तेज धार के बीच बाइक गुजारने का जोखिम लिया तो जान जाते-जाते बची. मोतिहारी का भी हाल वैसे ही है. तेजधार में एक पिकअप वैन भी समा गई. देखिए बाढ़ से बेहाल बिहार का हार, इस वीडियो में.

Amid the Covid-19 crisis, Bihar is also facing the havoc caused due to the floods. In Muzaffarpur, the head of Gayaghaat village ignored the storm and got stuck into the flood with his bike. Another Vehicle got drowned in deep water in Motihari district. Watch the ground report from Bihar in this video.

Advertisement
Advertisement