यूपी की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में अलकनंदा अपार्टमेंट के बाहर एक लड़के के सनसनीखेज मर्डर से हड़कंप मच गया. घटना गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे की है, जब इनोवा कार से अपार्टमेंट में पहुंचे युवक को करीब 20-25 बाइक सवार लड़कों ने अलकनंदा सोसाइटी के बाहर ही रोककर चाकू से गोदकर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद घायल युवक किसी तरह से भागकर सोसाइटी के अंदर पहुंचा लेकिन ज्यादा खून बह जाने की वजह से उसकी मौत हो गई. सरेआम हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उधर, चश्मदीदों के मुताबिक भारी संख्या में लड़के हत्या के बाद तालियां बजाते हुए और हंसते हुए वहां से फरार हुए. वीडियो देखें.