शिव की नगरी काशी के रहने वाले मनोज पांडेय अपने प्यारे बादशाह की गुमशुदगी से काफी परेशान हैं. बीते दो अप्रैल से बादशाह गायब है. कोई उपाय सूझता नहीं देख मनोज ने वाराणसी और सारनाथ के चौक-चौराहों पर बादशाह के गायब होने के पोस्टर चिपकाने शुरू कर दिए हैं.