अगर आप समझते हैं कि फेसबुक का मतलब सिर्फ अपने दोस्तों से चैटिंग करना और टाइम पास करना ही है, तो आप गलत भी हो सकते हैं, क्योंकि फेसबुक ने इसबार वो कमाल कर दिखाया है जो अब तक हिन्दी फिल्मों में ही होता था. बरसों के बिछड़े हुए भाई-भाई, मां-बेटों को अब तक फिल्मों में भगवान मिलाया करते थे, लेकिन असल जिंदगी में ये कारनामा कर दिखाया है फेसबुक ने.