दिल्ली में रोहिणी का प्रशांत विहार इलाका रविवार की रात ताबड़तोड़ गोलियों की आवाज से थर्रा उठा. गैंगवार में एक 30 वर्षीय युवक को बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस ने बताया कि अलीपुर के रहने वाले रवि भारद्वाज को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया. बदमाशों ने करीब 25 राउंड गोलियां चलाईं और रवि भारद्वाज को 15 से अधिक गोलियां लगीं.