दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक चाय बेचनेवाले की गोली मारकर हत्या कर दी गई. रवि उर्फ हैप्पी को पांच गोलियां मारी गई. सजा काटने के बाद रवि ने जुर्म की दुनिया छोड़ दी थी. लेकिन यह उसके साथियों को रास नहीं आया और उन्होंने रवि को मौत के घाट उतार दिया.
man shot dead in delhi's chattarpur area