scorecardresearch
 
Advertisement

भीड़ के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, कपड़े उतारकर पिटाई

भीड़ के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, कपड़े उतारकर पिटाई

जोधपुर में ड्रग तस्करी का एक आरोपी भीड़ के हत्थे चढ़ गया. लोगों ने युवक को बुरी तरह मारा और उसके कपड़े फाड़ दिए. लोग इस बात से गुस्से में थे उनके परिवारों के लड़के नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसका जिम्मेदार इसी ड्रग तस्कर को मानते हुए भीड़ ने सारा गुस्सा इसी पर उतार दिया. बाद में इस पुलिस के हवाले कर दिया गया. इससे पूछताछ के बाद पुलिस ने इसके एक और साथी को गिरफ्तार कर लिया है.

A boy, believed to be a drug peddler, beaten up in Jodhpur by a group of people. Angry mob alleged that he was selling drugs to their children. Later, they handed over him to the police. Probe is on.

Advertisement
Advertisement