हिमाचल के लाहौल स्पीति में बर्फ के पहाड़ से कई रास्ते बंद हैं. प्रशासन मनाली लेह हाईवे को साफ करने के लिए जुटा हुआ है. बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों से बर्फ के पहाड़ को काटकर साफ किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में जहां गर्मी से हाहाकार मचा है वहीं बर्फ के ये पहाड़ हैरान करते हैं. गर्मी की छुट्टियां मनाने लोग पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जिसकी वजह से प्रसाशन जल्द से जल्द हाईवे को तैयार करने में जुटा है. प्रसाशन का दावा है कि मनाली से लेह को जोड़ने वाला ये हाईवे जल्द खुलकर तैयार हो जाएगा.
There are many roads which are blocked due to heavy snowfall in the Lahoul Spiti in Himachal. Administration is trying harder to open the Manali-Leh Highway. JCB machines are clearing the roads. Where most of the country is going through this heating summer, this heavy snowfall surprises everybody.