scorecardresearch
 
Advertisement

8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद, लेह-मनाली हाईवे फिर शुरू

8 महीने की कड़ी मेहनत के बाद, लेह-मनाली हाईवे फिर शुरू

8 महीने (8 Months) की मेहनत के बाद मनाली लेह (Manali– Leh Highway) हाईवे पुरी तरह खुल गया है. आम लोगों के लिए इस खूबसूरत और मुश्किल रास्ते को खोल दिया गया है. सोमवार से इस मार्ग पर वाहनों (Vehicles) की आवाजाही शुरू हो गई. इस रास्ते पर पिछले साल बर्फ (Snow) जम गई थी. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद हटाया गया. आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि रास्ते में दोनों तरफ बर्फ ही बर्फ है. इस मार्ग के खुलने से लेह लद्दाख (Ladakh) पहुंचाना आसान हो जाएगा. अब सैलानी 15 हजार फुट ऊंचे बारालाचा (Baralacha Pass) दर्रे का दीदार कर सकेंगे.

Eight months after the high altitude highway was closed for all traffic last November, army engineers from Border Roads Organisation have cleared a pathway through heavy snowfields over high passes to announce the road Manali to Leh open.

Advertisement
Advertisement