जम्मू कश्मीर के लेह में बादल फटने और उसके बाद आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 125 हो गई है. करीब 300 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. अचानक आई बाढ़ से कई इमारतें ढह गई और करीब दो सौ घर पानी में बह गए. सेना और अर्द्धसैनिक बलों के साथ वायुसेना भी राहत काम में जुटी है. इस कहर में सियाचिन बेस कैंप से सेना के 25 जवान लापता हैं. मनाली से लेह जानेवाला रास्ता भी बंद है. उधर चंडीगढ़ से गया राहत विमान खराब मौसम के चलते लेह में नहीं उतर सका.