मैदानी इलाकों में गर्मी कहर बरपा रही है. सूरज के सितम से बचने के लिए लोग पहाड़ों पर पनाह लेने पर मजबूर हैं. लेकिन इसकी वजह से पहाड़ों का हाल बेहाल हो रहा है. ये तस्वीरें मनाली की हैं. जहां बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के वजह से पूरे शहर में जाम लगा हुआ है. मनाली पहुंचने के लिए दो घंटे के सफर में तीन से चार घंटों का समय लग रहा है. जबकि मनाली से रोहतांग जाने के लिए पर्यटकों को घंटों ट्रेफिक में फंसना पड़ रहा है. जाम के हालात से निपटने में ट्रैफिक पुलिस के पसीने छूट रहे हैं.
The tourist rush in Manali brought all vehicular traffic to halt on Tuesday, as thousands of vehicles jammed all major and link roads. Traffic jams and inadequate parking space are a bane of this tourist town, but Tuesdays traffic jam was the worst of the season so far.