मंदसौर की आग अब मध्यप्रदेश से बाहर भी फैलने लगी है. महाराष्ट्र के किसान पहले से ही तमतमाए थे. अब उत्तर भारत के किसानों ने भी आंदोलन का अल्टीमेटम दे दिया है. किसानों की 10 दिन की हडताल अपने आखिरी मुकाम तक पहुंचते - पहुंचते बेहद हिंसक हो गई