एक आदमखोर लोगों के सामने बेबस दिखा. जिम कॉर्बेट के जंगलों के आसपास रहने वाले लोगों के लिए जो बाघ आतंक की बड़ी वजह बना था, वो निरीह नजर आ रहा था. जो शिकारी 5 लोगों का शिकार कर चुका था वो खुद शिकारी बन गया.