scorecardresearch
 
Advertisement

बिहार: कोरोना के डर से गांव वालों ने घर पहुंचे प्रवासी मजदूरों से किया किनारा

बिहार: कोरोना के डर से गांव वालों ने घर पहुंचे प्रवासी मजदूरों से किया किनारा

देशभर में लॉकडाउन 4.0 की घोषणा हो चुकी है. राज्य अपने-अपने स्तर पर इस लॉकडाउन के नियम तय करेंगे लेकिन इस बीच सबसे बड़ी चुनौती है उन प्रवासी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर भेजना जो दूर दराज के राज्यों से लगातार चले आ रहे हैं. इसी बीच बिहार के मनेर जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि कोरोना के डर से गांव वालों ने घर पहुंचे प्रवासी मजदूरों से किनारा किया. देखिए ये रिपोर्ट.

In a shocking news from Bihar, villagers are reportedly boycotting migrant workers returning to their homes after facing a lot of hardships. In Maner, villagers are avoiding meeting migrant workers due to cornavirus scare. Watch this report.

Advertisement
Advertisement