scorecardresearch
 
Advertisement

11 साल की लड़की का ये मूनवॉक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

11 साल की लड़की का ये मूनवॉक सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडि‍यो काफी वायरल हुआ, जिसमें एक अंतरिक्ष यात्री किसी दूसरे ग्रह की धरती पर चहलकदमी करता नजर आ रहा है. लेकिन इस वीडियो की सच्‍चाई ये है कि इसे छठवीं में पढ़ने वाली एक लड़की ने मंगलौर शहर की सड़कों पर हेलमेट और स्‍पेससूट की हूबहू ड्रेस पहनकर शूट किया है. दरअसल 11 साल की अल्‍विन डिसिल्‍वा बेंगलुरू के बादल नंजुंदास्वामी की कुछ दिन पहले ही इसी तरह की मून वॉक से काफी इंस्‍पायर्ड हुई थी.

Advertisement
Advertisement