श्रीराम सेना के मुखिया प्रमोद मुतालिक की माने तो मैंगलोर के पब में सेना की गुंडागर्दी छोटी सी बात थी. लड़कियों के साथ हुई बदसलूकी मुतालिक के लिए मायने नहीं रखती. उसकी मानें तो छोटी सी बात को साजिश के तहत बढ़ा चढ़ा कर दिखाया जा रहा है और इसमें केंद्र सरकार का हाथ है.