राहुल गांधी शक्ल सूरत से तो अपने पिता राजीव गांधी का अक्स पहले से ही नजर आते थे. तेवर हों या कलेवर, अब उनमें राजीव का ही रंग दिखाई भी देने लगा है. राहुल में लोगों को हर जगह राजीव गांधी की छवि और सोच दिखाई देती है.