scorecardresearch
 
Advertisement

मणिपुर: पुलिस हिरासत में मौत, थाने पर भीड़ का हमला

मणिपुर: पुलिस हिरासत में मौत, थाने पर भीड़ का हमला

मणिपुर के कांगपोकपी जिले में गुस्साई भीड़ ने थाने पर हमला कर दिया. Kuki Revolutionary Army के एक काडर की पुलिस हिरासत में मौत के बाद लोगों को गुस्सा भड़का. आरोप को असम राइफल्स के जवानों ने 25 जनवरी को गिरफ्तार किया था और उसे कांगपोकपी पुलिस के हवाले किया गया था. मंगलवार को आरोपी का शव लॉकअप में मिला. पुलिस स्टेशन पर हमले के बाद वहां भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. मणिपुर सरकार ने हिरासत में मौत की जांच के आदेश दिए हैं.

A police station in Kangpokpi district in Manipur was attacked by an angry mob after Kuki Revolutionary Army (KRA) cadre died in police custody. Sources informed that the KRA cadre, identified as Thangboi Lhouvum, was arrested by the Assam Rifles personnel on Saturday and was reportedly handed over to Kangpokpi police.

Advertisement
Advertisement