दिल्ली में सीलिंग को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर इल्जाम लगाया है. सिसोदिया ने कहा है कि बीजेपी इसकासमाधान नहीं चाहती. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को संसद में उठाने की जरुरत है. इस बीच सीलिंग के खिलाफ 28 मार्च को व्यापारियों ने रामलीला मैदान चलो अभियान का एलान किया है. दिल्ली में कारोबारियों की पंचायत में ये एलान किया गया। आपको बता दें कि सीलिंग के विरोध में आज दिल्ली में कारोबार ठप है. करीब ढाई हजार व्यापारिक संगठनों के सात लाख से ज्यादा कारोबारी सीलिंग का विरोध जताते हुए अपनी दुकानों का शटर डाउन कर रखा है. राहत की बात ये है कि मेडिकल स्टोर और डेरी जैसी जरूरत की चीजों की दुकानों को बंद से अलग रखा गया है.