scorecardresearch
 
Advertisement

मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी वजह है पराली जलना

मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली में प्रदूषण की बड़ी वजह है पराली जलना

दिल्ली में प्रदूषण की मार के बीच सोमवार से ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू हो गया है. इस मसले पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह समस्या केवल दिल्ली की नहीं, बल्कि पूरे उत्तर भारत की है और हम पराली जलना तो नहीं रोक सकते, लेकिन बाकी कोशिश कर रहे हैं. आजतक से खास बातचीत में जब मनीष सिसोदिया से सवाल किया गया कि प्रदूषण से निपटने के लिए पहले कदम क्यों नहीं उठाए जाते हैं. इस पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि प्रदूषण के स्तर के तहत ही उससे बचाव के लिए कदम उठाए जाते हैं. सिसोदिया ने कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूला बहुत ही गंभीर परिस्थितियों में अपनाया जाता है और फिलहाल हालात बेहद गंभीर हैं, इसलिए ऑड-ईवन लागू किया गया है.

The odd-even scheme has made its come back in Delhi. The road rationing scheme, kicked in from 8 am on Monday in Delhi. The odd-even scheme has been implemented as a step to curb pollution. While speaking about the pollution in Delhi, Deputy CM Manish Sisodia has said that this is not just the problem of Delhi, but is the problem of entire North India. Watch the video to know what did Manish Sisodia say about odd-even scheme.

Advertisement
Advertisement