लोकसभा चुनावों में निराशानजक प्रदर्शन के बाद भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के गर्भ से निकली आम आदमी पार्टी (आप) बिखरती नजर आ रही है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में मतभेद उभरकर सामने आ रहे हैं. एक पत्र के सामने आने के बाद ये बात पूरी तरह से जगजाहिर हो गई है. एक ईमेल में पार्टी के संस्थापक सदस्या मनीष सिसोदिया ने योगेन्द्र यादव पर आरोप लगाया हैं कि वह पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को निशाना बना रहे हैं. वह केजरीवाल की राजनीति को खत्म करना चाहते हैं.