मनीष सिसोदिया को केजरीवाल के मंत्रिमंडल में उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. आजतक के पास सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी है कि मनीष सिसोदिया को दिल्ली का नया उप मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हम आपको ये भी बता दें कि इस फैसले की जानकारी आज दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग को दी जा सकती है. मनीष सिसोदिया को अरविंद केजरीवाल का बेहद करीबी माना जाता है और पिछले केजरीवाल मंत्रिमंडल में भी मनीष सिसोदिया के पास कई अहम मंत्रालय थे जिनमें शिक्षा, शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग शामिल थे.