scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली में कोरोना संकट पर सिसोदिया की बड़ी चेतावनी, देखें हेल्थ बुलेटिन

दिल्ली में कोरोना संकट पर सिसोदिया की बड़ी चेतावनी, देखें हेल्थ बुलेटिन

दिल्ली में कोरोना के खतरे को लेकर बड़ा अलर्ट है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि 31 जुलाई तक दिल्ली में कोरोना के 5 लाख केस हो सकते हैं और तब दिल्ली वालों के लिए 80 हजार बेड की जरूरत पड सकती है. सिसोदिया का ये भी कहना था कि 15 जुलाई तक दिल्ली में सवा 2 लाख केस होंगे और तब 33 हजार बेड की जरूरत हो सकती है. 30 जून तक दिल्ली में कोरोना के एक लाख केस होने का खतरा है और अस्पतालों में 15 हजार बिस्तर की जरूरत हो सकती है. देखें ये खास हेल्थ बुलेटिन.

With the number of novel coronavirus rising rapidly in the national capital, the Arvind Kejriwal-led government in Delhi is staring at a towering task i.e. to arrange 60,000 Covid-19 beds in just 1.5 months.

Advertisement
Advertisement