पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने विदेश राज्य मंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मनीष तिवारी ने शनिवार को एक सवाल के जवाब में कहा है कि 2012 में फौज की टुकड़ी के दिल्ली कूच करने की खबर सही थी. उस समय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह थल सेना अध्यक्ष थे, जबकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी.