सरबजीत सिंह की लाहौर के एक अस्पताल में मौत के बाद उनकी बहन दलबीर कौर बिलखती हुई मीडिया के सामने पहुंचीं. उन्होंने कहा, ‘मेरा भाई हिंदुस्तान के लिए शहीद हो गया. जिस बात का हमें खौफ था वही हुआ. पाकिस्तान कायर है, बेईमान है.’ उन्होंने आरोप लगाए कि पाकिस्तान में चुनाव के चलते सरबजीत की हत्या की गई.