दागियों पर अध्यादेश को लेकर कांग्रेस और सरकार में मचे घमासान की झलक आज राजघाट पर भी नजर आई. गांधी जयंती के मौके पर राजघाट पर सोनिया और मनमोहन में कुछ दूरियां नजर आईं. दोनों राजघाट पहुंचे लेकिन कोई बात नहीं की.