scorecardresearch
 
Advertisement

'मन की बात': मेरी ही सरकार 'वन रैंक वन पेंशन' लाएगी

'मन की बात': मेरी ही सरकार 'वन रैंक वन पेंशन' लाएगी

सेना के जवानों से 'मन की बात' करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'वन रैंक वन पेंशन' योजना का लागू करना वो जितना आसान समझते थे, यह उतना सरल है नहीं. उन्होंने सैनिकों को आश्वासन दिया, 'आपने 40 साल सब्र किया, मुझे भी थोड़ा वक्त दें. सरकार में आते ही विभागों को इसपर काम करने में लगा दिया है. भरोसा रखें, मेरी ही सरकार यह योजना लागू करेगी.'

Advertisement
Advertisement