scorecardresearch
 
Advertisement

Video: बच्चों से बोले पीएम मोदी- अपने बुजुर्गों का इंटरव्यू करें रिकॉर्ड

Video: बच्चों से बोले पीएम मोदी- अपने बुजुर्गों का इंटरव्यू करें रिकॉर्ड

लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत, भारत में कोरोना का विकराल होता स्वरूप और देश में मॉनसून की आमद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके बीच, हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है. इस दौरान पीएम मोदी ने देश के बच्चों से कहा कि वे अपने बड़े बुजुर्गों का फोन पर इंटरव्यू रिकॉर्ड करें. उनसे पूछें कि आज से पचासों साल पहले देश की कैसी तस्वीर थी. उनके जीवन बड़े अनुभव और पुराने तौर-तरीकों के बारे में पूछें. बच्चों से क्या बोले पीएम, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the country through his monthly radio programme, Mann Ki Baat as the coronavirus positive cases transcended the five lakh mark on Friday. During Mann ki baat, PM Modi asked the children of the country to record interviews of their elders on the phone. Ask them what was the picture of the country fifty years ago. Watch video.

Advertisement
Advertisement