scorecardresearch
 
Advertisement

मन की बात: पीएम मोदी ने क्यों कहा कि साल 2020 खराब नहीं है?

मन की बात: पीएम मोदी ने क्यों कहा कि साल 2020 खराब नहीं है?

लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों की शहादत, भारत में कोरोना का विकराल होता स्वरूप और देश में मॉनसून की आमद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इन सबके बीच, हमारे कुछ पड़ोसियों द्वारा जो हो रहा है, देश उन चुनौतियों से भी निपट रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि अभी, कुछ दिन पहले, देश के पूर्वी छोर पर तूफान अम्फान आया, तो पश्चिमी छोर पर साइक्लोन निसर्ग आया. कितने ही राज्यों में हमारे किसान भाई–बहन टिड्डी दल के हमले से परेशान हैं और कुछ नहीं, तो देश के कई हिस्सों में छोटे-छोटे भूकंप रुकने का ही नाम नहीं ले रहे. पीएम ने कहा कि साल 2020 को खराब न मानें. देखिए वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi addressed the country through his monthly radio programme, Mann Ki Baat as the coronavirus positive cases transcended the five lakh mark on Friday. PM Narendra Modi began his address to the nation listing down the problems and crisis situation the country faced since the beginning of the year. He, however, urged the countrymen to not label the year 2020 as a bad year just because so many problems.

Advertisement
Advertisement