प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से मन की बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर देश को संबोधित किया. मन की बात में पीएम मोदी ने करगिल विजय दिवस के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और सेना के जवानों की जांबाजी पर भी चर्चा की. पीएम ने कहा कि करगिल का युद्ध जिन परिस्थिति में हुआ था वो भारत कभी नहीं भूल सकता. पाकिस्तान ने बड़े-बड़े मंसूबे पालकर भारत की भूमि हथियाने और अपने यहां चल रही आंतरिक कलह से ध्यान भटकाने के लिए यह दुस्साहस किया था. देखिए मन की बात में पीएम मोदी का पूरा संबोधन.