गोवा में स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बावजूद बीजेपी सूबे में सरकार बनाने जा रही है. इसी क्रम में रविवार शाम मोदी सरकार में रक्षा मंत्री रहे मनोहर पर्रिकर राज्यपाल से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया. बीजेपी ने राज्यपाल को 21 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा है. पर्रिकर ने सभी दलों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. वहीं गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने मनोहर पर्रिकर को सरकार बनाने को न्योता दिया और शपथ ग्रहण के 15 दिनों के अंदर बहुमत साबित करने को कहा. आपको बता दें कि एमजीएम, गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अलावा तीन निर्दलीय विधायक मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए जाने की शर्त पर बीजेपी को समर्थन देने को राजी हो गए थे. उम्मीद की जा रही है कि गोवा की सत्ता संभालने की खातिर मनोहर पर्रिकर रक्षा मंत्री के पद से जल्द ही इस्तीफा देंगे.