दिल्ली बीजेपी इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, 'केजरीवाल के पास मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए'तिवारी ने कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि केजरीवाल भ्रष्टाचार में सीधे तौर पर लिप्त हैं. कपिल मिश्रा के आरोपों से यह सिद्ध हो गया है.