मॉनसून की पहली ही बारिश ने जीना दुश्वार कर दिया है, तो दिल्ली में मॉनसून को नहीं आया. लेकिन बारिश के साथ आफत ज़रूर दिखाई दी. देश भर में मौसम ने करवट बदली है, लोग तो खुश हैं, लेकिन मुसीबतों की चेतावनी है. मस्ताना मौसम लुभा रहा है, और दिल्ली-मुंबई में बारिश के बाद जो हालात होते हैं, वो डरा रहे हैं.