संजय दत्त को माफी दिए जाने के पक्ष में कई आवाजें उठी हैं. पूर्व जस्टिस काटजू के बयान से संजय दत्त को माफी की थोड़ी किरण दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी, शिवसेना सहित कई पार्टियों व हस्तियों की राय है कि संजय को माफी मिलनी चाहिए.