शराब पी कर गाड़ी चलाने के मामले तो ख़ूब सुनते होंगे आपने. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर पायलट भी नशे में जहाज़ उड़ाने लगें तो क्या हो. पिछले साल करीब 29 उड़ानों के यात्री ऐसे ही अनुभवों से गुजरे हैं जब उन्हें लगा कि जान जाते-जाते बची. ये हक़ीकत है नामी-गिरामी एयरलाइंस की.