केरल के कोल्लम में पुत्तिंगल मंदिर में लगी आग से 100 से ज्याद लोगों की मौत हो गई. आतिशबाजी की आग ने देखते-देखते सब तबाह कर दिया. हादसा सवाल छोड़ गया है कि आखिर इतनी मौतों का जिम्मेदार कौन है? बिना इजाजत के इतनी बड़ी आतिशबाजी की तैयारी कैसे?