पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने मेटला फॉरेस्ट में रात भर चली मुठभेड़ के बाद टॉप माओवादी कमांडर सिद्धू सोरेन को मार गिराया है. सिद्धू के साथ एक महिला समेत कुल छे लोग मुठभेड़ में मारे गए हैं और इनसे एक दर्जन हथियार बरामद किए गए हैं. हालांकि इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान आशीष तिवारी शहीद हो गए हैं.