पश्चिमी मिदनापुर में माओवादियों ने अगवा टीचर को छोड़ दिया है. 4 फरवरी इन टीचरों को स्कूल से बंदूक की नोक पर अगवा किया गया था. देर रात करीब 1 बजे शिक्षक को सुरक्षित रिहा किया गया. पहले माओवादियों ने टीचर की रिहाई के बदले 6 माओवादियों को छोड़ने की अपील की थी. डीजीपी भूपिंदर सिंह का कहना है कि माओवादी दबाव में आकर अपनी मांग से पीछे हट गए.