मराठा क्रांति मोर्चा ने मराठा आरक्षण के लिए आज से जेल भरो आंदोलन शुरू करने का एलान किया है. इस आंदोलन की शुरुआत सुबह 11 बजे आजाद मैदान से होगी. पिछले दिनों मराठा आंदोलन के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं. सरकार चाहती है कि अगर आंदोलन हो तो अराजकता फैलाने वाले इसका फायदा न उठा पाएं.