महाराष्ट्र में चुनाव का बिगुल बज चुका है तो राजनीतिक हमले भी शुरु हो गए हैं. शिवसेना औऱ एमएनएस के बीच जंग छिड़ी मराठी का मुद्दा हथियाने को लेकर. शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे कहते हैं मराठी मुद्दा शिवसेना का है तो राज ठाकरे के भी बोल तीखे हैं.