मराठा आरक्षण की मांग के लेकर महाराष्ट्र के बीड़ में 4 लोग बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गए. मराठा आरक्षण एक्शन संघटन के ये चारों लोग करीब 3 घंटे तक 60 फ़ीट की ऊंचाई पर चढ़े रहे. पुलिस ने चारों को नीचे उतारकर हिरासत में लिया. इन चारों की मांग थी कि सराकर ने जो वादे मराठा आरक्षण के नाम पर कए हैं उनको पूरा किया जाए.