महाराष्ट्र जबरदस्त सूखे की चपेट में है और यहां के 16 जिले इस आपदा से ग्रस्त हैं. मराठवाडा़ का इलाका सबसे ज्यादा सूखा झेल रहा है. मराठवाडा में कुल 8 जिले हैं जिनमें से एक लातूर भी है. यहां सिंचाई योजनाएं विफल हो चुक हैं, सूखे का मुख्य कारण गन्ने की खेती है और विश्व बैंक ने तो इस इलाके में गन्ने की खेती बंद करने की नसीहत तक दी है. लातूर में बड़े नेताओं की दर्जनों चीनी मिलें हैं.